मंडला में पहला मेंगो फेस्टिवल: 12 किस्मों के आम प्रदर्शित, प्रगतिशील किसानों को किया सम्मान – Mandla News

मंडला में पहला मेंगो फेस्टिवल:  12 किस्मों के आम प्रदर्शित, प्रगतिशील किसानों को किया सम्मान – Mandla News


मंडला के गोंडी पब्लिक ट्रस्ट सभागार में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज की पहल पर मैंगो फेस्टिवल का शुक्रवार शाम को आयोजन किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

.

फेस्टिवल में तोतापरी, अल्फांसो, दशहरी, लंगड़ा, आम्रपाली, रिलायंस, नरदाल, सुंदरजा, हिमसागर, चैसा, मालदा और मल्लिका प्रजातियों के आम प्रदर्शित किए गए। इस दौरान प्रगतिशील फल उत्पादक किसानों को सम्मानित भी किया गया।

कलेक्टर मिश्रा ने आम की किस्मों को जाना।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह एक अभिनव पहल है। उन्होंने आगामी वर्षों में मई माह में फेस्टिवल आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई, जिससे अधिक से अधिक किसान और फल प्रेमी इसमें भाग ले सकें।

सीईओ कूमट ने इनटेक द्वारा फलों की कई प्रजातियों के संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, जयदत्त झा, किसान अरविंद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गीता काल्पीवार, इनटेक के स्वयंसेवी और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



Source link