मैं जिम्मेदारी लेता हूं… अगली बार बेहतर करूंगा… एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाज की हुंकार

मैं जिम्मेदारी लेता हूं… अगली बार बेहतर करूंगा… एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाज की हुंकार


Last Updated:

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के दौरान सही लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम रहने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह हर समय अपनी गेंदबाजी में संयम बरत…और पढ़ें

एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाज की हुंकार.

नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के दौरान सही लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम रहने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह हर समय अपनी गेंदबाजी में संयम बरतने की कोशिश कर रहे थे. लीड्स में सीरीज के पहले मैच में 200 से अधिक रन लुटाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध की आलोचना की थी.

प्रसिद्ध ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा, ‘‘ (लीड्स) टेस्ट की पहली पारी में मैंने जरूरत से ज्यादा शॉट गेंद डाली. दूसरी पारी में यह थोड़ा बेहतर रहा और विकेट थोड़ा धीमा था. मैंने निश्चित रूप से उस लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की जो मैं करना चाहता था. मुझे सही लंबाई से सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगा. मुझे हालांकि एक पेशेवर के रूप में ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और शायद अगली बार इसे बेहतर तरीके से कर पाऊं.’’

प्रसिद्ध ने कहा, ‘‘मैं जब भी गेंदबाजी के लिए आता हूं तो मेरी कोशिश मेडन ओवर डालने की होती है. मैं वास्तव में बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका देने से बचना चाहता हूं. उस मैदान की आउटफील्ड तेज थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने जिस लंबाई और दिशा में गेंदबाजी की वह ज्यादातर समय सही नहीं थी. इसमें से कुछ ऐसे रन भी थे जो बल्ले के बाहरी या अंदरुनी किनारे से लग कर आये थे. ’’

प्रसिद्ध ने पहली पारी में 20 ओवरों में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए, जो एक पारी में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने वाले किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे खराब आंकड़ों में से एक है. उन्होंने इस दौरान ओली पोप, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ के विकेट लिए. कर्नाटक के इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में जैक क्रॉउली और पोप के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर भारत को उम्मीद दी, लेकिन उनका इकॉनमी रेट फिर से छह (6.10) से ऊपर रहा. उन्होंने 15 ओवरों में 92 रन दिए.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘अगली बार बेहतर करूंगा…’ एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाज की हुंकार



Source link