Last Updated:
Bhopal News: आपातकाल से जुड़ी बात पर इस छात्रा ने ऐसा क्या कह दिया जिसे सभा में मौजूद सभी लोग सोच पड़ गए, पढ़िए पूरी खबर.
डॉ. मोहन यादव का आपातकाल बयान
हाइलाइट्स
- छात्रा के सवाल पर CM मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया.
- आपातकाल पर चर्चा के दौरान छात्रा ने उठाए सवाल.
- भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा ने आयोजित की सभा.
भोपाल: भाजपा के युवा मोर्चा ने भोपाल के ISBT स्थित नगर निगम के सभागार में आपातकाल विषय पर सभागार का आयोजन किया था. इसमें एक छात्रा के सवाल ने पूरे सभा को सोचने पर मजबूर कर दिया, बात ही कुछ ऐसी थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने युवा सांसद के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे. यह आयोजन शुक्रवार को हुआ था. जिसमें मुख्यमंत्री के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा के नेता रोहित चहल और वैभव पवार ने भी हिस्सा लिया था. इस सभा में आपातकाल से जुड़ी बातों के साथ साथ युवाओं को जागरूक करने की बात की गई. इस दौरान एक छात्रा ने आपातकाल से जुड़ी ऐसी बात कही जिसे सुनकर सब सोच में पड़ गए. छात्रा का कहना था कि आपातकाल की बात पर युवा सांसद बुलाने का क्या मतलब था. इसके साथ ही छात्रा ने कहा कि आपातकाल में तो हमें जीने का अधिकार भी नहीं था. आगे छात्रा कहती हैं कि जब आपातकाल थी तो न हमारे पास फ्रीडम ऑफ स्पीच थी न जीने का अधिकार यानी फ्रीडम टू लिव था.
महिला: आपातकाल में जीने का अधिकार भी नहीं था।मोहन यादव: यह थोड़ा ज़्यादा हो गया बहन जी, इसको सुधार कर लो। 😂😂😂 pic.twitter.com/jxdW1R1qv9