राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ्तार: बालाघाट से पकड़ाया; बोला- नशे की हालत में फेंक दिया था पत्थर – Bhopal News

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ्तार:  बालाघाट से पकड़ाया; बोला- नशे की हालत में फेंक दिया था पत्थर – Bhopal News


बालाघाट के निशांत नागेंद्र को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।

बेंगलुरु से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को आरपीएफ भोपाल ने 5 दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने नशे की हालत में ट्रेन पर पत्थर फेंका था।

.

यह घटना 20 जून की है। जब राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22691) के बी-4 कोच की बर्थ संख्या 41 की खिड़की पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका था, जिससे खिड़की का कांच टूट गया था।

घटना के बाद आरपीएफ पोस्ट भोपाल में धारा 153 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया-

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 25 जून को बालाघाट निवासी निशांत नागेंद्र पिता जवाहरलाल (34) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने नशे की हालत में यह हरकत की थी। उसे विधिसम्मत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

QuoteImage



Source link