रायसेन में अतिक्रमण के खिलाफ नपा की कार्रवाई: एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हटाईं; व्यापारियों ने किया विरोध, सीएमओ बोले – नोटिस के बाद हटाया – Raisen News

रायसेन में अतिक्रमण के खिलाफ नपा की कार्रवाई:  एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हटाईं; व्यापारियों ने किया विरोध, सीएमओ बोले – नोटिस के बाद हटाया – Raisen News



रायसेन नगर पालिका ने सागर रोड पर नाले के ऊपर से एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हटाई।

रायसेन नगर पालिका शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को सागर रोड पर नाले के ऊपर से एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हटाई गईं। शुरुआत में व्यापारियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने व्यापारियों से चर्चा की।

.

आश्वासन के बाद दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की सहमति दी

उन्होंने बताया कि शासकीय आदर्श कन्या स्कूल परिसर की तरफ नगर पालिका प्लांटेशन करेगी। साथ ही कामधेनु परिसर से सागर रोड तक पक्की दुकानों का निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित की जाएंगी। इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की सहमति दे दी।

सीएमओ बोले- नोटिस देने के बाद की जा रही कार्रवाई

शनिवार को भी अभियान जारी रहा। नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने अपनी टीम के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों को स्वयं दुकानें हटाने के लिए नोटिस दिए। सोमवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। सीएमओ ने बताया कि नोटिस देने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।



Source link