देवास जिला जेल परिसर में नवनिर्मित श्रीगोविंद गोपाल आदर्श गोशाला का लोकार्पण कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने किया। उन्होंने गो माता की पूजा की और कुट्टी मशीन का भी लोकार्पण किया। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि गोशाला में 200 से अधिक गायों की देखभाल की
.
यहां गोबर से जैविक खाद और प्रतिदिन लगभग 50 किलो कंडे एवं हवन सामग्री तैयार की जा रही है।
कलेक्टर सिंह ने जेल का विस्तृत निरीक्षण भी किया। उन्होंने मुलाकात पंजीयन कक्ष, स्थापना शाखा, वारंट शाखा, कंट्रोल रूम, निर्वाह शाखा, मुलाकात कक्ष, अष्टकोण कार्यालय और लाइब्रेरी का दौरा किया। साथ ही बंदी गृह वार्ड, संगीत भवन, रसोई घर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जेल में हाल ही में हुई रील बनाने की घटना के संबंध में भी कलेक्टर ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने जेल में की गई पेंटिंग की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि जेल एक सुधार गृह है, जहां से बंदियों को बेहतर इंसान बनकर निकलना चाहिए। लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों से बंदी बहुत कुछ सीख सकते हैं।
कार्यक्रम में जेल उप अधीक्षक अनिल दुबे सहित अन्य जेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गाय की पूजन करके उन्हें चारा खिलाते कलेक्टर।