भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर उत्तर प्रदेश की एक महिला ने यौन उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दयाल के खिलाफ आधिकारिक तौर पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. इतना ही नहीं, उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इस खबर ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. यश दयाल आईपीएल 2025 की विजेता आरसीबी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.
यश दयाल पर FIR दर्ज
यश दयाल पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके अनुसार महिला ने दावा किया, ‘वह यश दयाल के साथ पांच साल तक रिलेशनशिप में रही और इस दौरान वह उसके परिवार से भी मिली थी.’ महिला ने आरोप लगाया, ‘दयाल ने अपने रिलेशनशिप के दौरान उसका मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया.’ आगे कहा गया, ‘यश दाल ने महिला को अपने परिवार से मिलवाया और पति की तरह व्यवहार किया, जिससे वह उस पर पूरा भरोसा करने लगी. जब महिला को धोखे का एहसास हुआ और उसने विरोध किया, तो उसके साथ शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न किया गया. रिलेशनशिप के दौरान महिला का आर्थिक और भावनात्मक शोषण भी किया गया.’
‘और लड़कियों के साथ भी संबंध’
FIR में कहा गया, ‘बाद में पता चला कि वह व्यक्ति अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह के झूठे संबंधों में लिप्त था. 14 जून 2025 को शिकायतकर्ता ने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया, लेकिन थाने में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. शिकायतकर्ता मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान है और मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से न्याय की मांग कर रही है. उसके पास सबूत के तौर पर चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटोज हैं.’
CM ऑफिस का खटखटाया दरवाजा
आर्थिक और सामाजिक रूप से असहाय महसूस कर रही महिला ने न्याय के लिए सीधे CM ऑफिस का दरवाजा खटखटाया है. उसने अपने दावों के समर्थन में सबूत के तौर पर चैट, स्क्रीनशॉट और वीडियो कॉल पेश किए हैं. उसने अधिकारियों से कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि आरोपी को कानून के तहत दंडित किया जाए.
यश दयाल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अभी तक क्रिकेटर यश दयाल ने आरोपों के जवाब में कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है. मामला पुलिस की जांच के अधीन है और आने वाले दिनों में इसकी पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. बता दें कि यश दयाल ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. 27 साल के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है. यश दयाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म प्रयागराज में हुआ था.