शिवराज बोले- सरकार की छवि खराब कर रहे अधिकारी: केंद्रीय मंत्री ने आदिवासियों से कहा- मामा आपके साथ है; अभ्यारण्य का विरोध कर रहे ग्रामीण – Sehore News

शिवराज बोले- सरकार की छवि खराब कर रहे अधिकारी:  केंद्रीय मंत्री ने आदिवासियों से कहा- मामा आपके साथ है; अभ्यारण्य का विरोध कर रहे ग्रामीण – Sehore News


सीहोर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी सरकार की छवि बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जमीन की शिकायत लेकर आए आदिवासियों से कहा मामा तुम्हारे साथ है। बोले कि मैं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वालों और वन विभाग वालों कहता हूं कि गलती न करें ये किसी

.

शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर में कलेक्टर बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग जिले में बनने वाले सरदार पटेल अभ्यारण का विरोध करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि जिन ग्रामों में अभ्यारण का दायरा पहुंच रहा है, वहां के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अभ्यारण को निरस्त करने की मांग की।

वन पत्र बनाने की मांग करते ग्रामीण।

पहले जानिए आदिवासियों की मांग जिले के जनजाति, आदिवासी समाज के लोगों ने कहा हमारे जन जाति समाज के लगभग 200 गांव में 2 लाख जनसंख्या रहती है। समाज वनपरिक्षेत्र में रहकर वन भूमि पर कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करते है और वन भूमि पर वर्षों से हमारा कब्जा है।

कुछ किसानों को वन अधिकार पत्र बना दिये गये है। शेष बचे जन जाति आदिवासी के वन अधिकार नहीं बन पाये है। जिस कारण आये दिन वन विभाग एवं वन विकास निगम द्वारा 25 से 30 वर्ष पुरानी कृषि भूमि पर नया अतिक्रमण बताकर कार्यवाही की जा रही है, इसलिये मांग है कि प्रस्तावित सरदार वल्लभ भाई पटेल अभयारण्य को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

कहा- पुरानी जमीन से हटा रहा विभाग आदिवासियों ने कहा वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत सीहोर जिले के जितने भी वन मित्र पोर्टल पर आवेदन किये गये हैं। शीघ्र उनका निराकरण कर उनका वन अधिकार पत्र बनाया जायें। वन विभाग एवं वन विकास निगम द्वारा आये दिन हमारी पुरानी भूमि जो करीब 30 से 35 सालों से जिस भूमि पर कृषि कार्य कर रहे है।

साक्ष्य न होने के अभाव में पुरानी कृषि भूमि को नई बताकर जो कार्यवाही की जा रही उसे शीघ्र रोका जाये।

आदिवासियों से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री कलेक्टर कार्यालय में बैठक में शामिल होने आए शिवराज सिंह चौहान से भी आदिवासियों ने मुलाकात की। आदिवासियों से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वन विभाग के अधिकारी सरकार की छवि बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं, कल वह मुख्यमंत्री से संबंध में मुलाकात करेंगे।

शिवराज ने कहा कि वह खेमरी में बैठकर आदिवासियों को बढ़ाने के लिए काम करेंगे। सरकार कभी कसर नहीं छोड़ेगी, मामा आपके साथ रहेंगे। मैं फिर कहता हूं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वालों से, वन विभाग वालों से कि दोबारा ऐसी गलती मत करना, जो कर रहे हैं वो सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये न करें किसी भी कीमत पर।



Source link