सिंगरौली की सब्जी मंडी में जलभराव और गंदगी: कीचड़ और बदबूदार पानी के बीच बिक रही सब्जियां, नगर निगम कमिश्नर बोले- जल्द ठीक करवाएंगे – Singrauli News

सिंगरौली की सब्जी मंडी में जलभराव और गंदगी:  कीचड़ और बदबूदार पानी के बीच बिक रही सब्जियां, नगर निगम कमिश्नर बोले- जल्द ठीक करवाएंगे – Singrauli News


सिंगरौली की मुख्य सब्जी मंडी की स्थिति चिंताजनक हो गई है। मंडी में चारों तरफ गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है। लोग ताजी सब्जियां खरीदने आते हैं, लेकिन यहां की अस्वच्छ परिस्थितियां उनके स्वास्थ्य के लिए जोखिम बन रही हैं।

.

सुबह के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है। भीड़ के कारण लोगों को कीचड़ में चलकर सब्जियां खरीदनी पड़ती हैं। बैढ़न से आए ग्राहक उमेश विश्वकर्मा ने बताया कि मजबूरी में यहां आना पड़ता है। सब्जियां सुबह केवल यहीं मिलती हैं।

दुकानदार रमेश जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले महापौर रानी अग्रवाल से साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दुकानदारों के पास विकल्प भी नहीं है क्योंकि प्रशासन ने उन्हें यही जगह आवंटित की है।

इस मामले में महापौर रानी अग्रवाल से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ने कहा कि बारिश के कारण जल भराव हुआ है और वे इसे ठीक करवाएंगे।



Source link