Last Updated:
Chhatarpur News: छतरपुर के किशोर सागर तालाब के पास स्थित आध्यात्मिक म्यूजियम जीवन की सच्चाई और आत्मबल को समझाने का केंद्र बना है. इस म्यूजियम में 7 दिन का निशुल्क कोर्स कराया जाता है.
छतरपुर. जिले में एक ऐसा भी सालों पुराना संग्रहालय है. जहां लोगों का टेंशन दूर होता है. यहां जीवन को समझाने के लिए तमाम तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई हैं. साथ में चित्रों के माध्यम से जीवन का उद्देश्य समझाया जाता है. यहां 5 मिनट में ही आपको जीवन के सच्चे अनुभव से गुजारा जाता है.
दरअसल, शहर के किशोर सागर तालाब स्थित आध्यात्मिक म्यूजियम स्थित है, जहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था लोगों को जीवन की खुशियां देती हैं. यहां जीवन के तनाव को दूर कर मन को शांत और खुश किया जाता है. साथ ही यहां 7 दिन का कोर्स भी होता है, जो सभी लोगों के लिए निशुल्क है. किसी भी धर्म और जाति के लोग यहां आकर फ्री में एडमिशन ले सकते हैं.
ब्रह्मकुमारी कल्पना बताती हैं कि वह छतरपुर शहर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 15 साल से सेवाएं दे रही हैं. इस विद्यालय की स्थापना 1937 में हुई थी और यह संस्था 145 देशों में चल रही है. छतरपुर में हमारी संस्था 1995 में शुरू हुई थी. वहीं आध्यात्मिक म्यूजियम 2009 में बनाया गया था जिसे कटक के कलाकारों ने बनाया था. यहां शिव परमात्मा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में 50 हजार बहनें काम कर रही हैं.
कल्पना बताती हैं कि यहां कोर्स भी होता है. जो पूरी तरह से निःशुल्क है. कोर्स की शुरुआत संग्रहालय दिखाने से होती है. बेसिक नॉलेज के लिए म्यूजियम दिखाया जाता है. म्यूजियम में बने चित्र 7 डेज के कोर्स को समझाते हैं. पहली बार आने वाले को 10 मिनट में बताया जाता है कि यहां क्या होता है.
आध्यात्मिक ज्ञान मिलता है कल्पना
कल्पना बताती हैं कि यहां आध्यात्मिक ज्ञान सिखाया जाता है. आध्यात्मिक ज्ञान का मतलब आत्मा का ज्ञान होना है. बड़े-बड़े पद वाले व्यक्ति भी अंदर से कमजोर हो सकते हैं, क्योंकि उनका आत्मबल कमजोर होता है. यहां आत्मबल को मजबूत बनाया जाता है, जैसे पेड़ की जड़ें मजबूत होती हैं, तो कोई भी तूफान उसे गिरा नहीं सकता. इसी तरह आत्म ज्ञान कराकर जीवन की बड़ी-बड़ी परेशानियों को छोटा बनाया जाता है. यहां आध्यात्मिक ज्ञान देकर जीवन का तनाव खत्म किया जाता है ताकि जीवन खुशनुमा बन सके.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें