स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 97 रन से हराया

स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 97 रन से हराया


Last Updated:

स्मृति मंधाना के 112 रन और डेब्यूटेंट श्री चरणी के 4 विकेट हॉल की मदद से भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 97 रन से हरा दिया. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत ने मेजबान के सामने 211 रन …और पढ़ें

भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत.

हाइलाइट्स

  • 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया बनाई बढ़त
  • पहला टी20 खेल रही श्री चरणी ने 4 विकेट लिए
  • मंधाना ने 112 रन की पारी खेल टीम को दिलाई बड़ी जीत

नई दिल्ली. भारत ने पहले महिला टी20 में इंग्लैंड को 97 रन से हरा दिया.इस जीत से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की ओर से रखे गए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. भारत की जीत में कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना और डेब्यूटेंट श्री चरणी का अहम रोल रहा. मंधाना ने बल्लेबाजी में 112 रन की पारी खेली वहीं गेंदबाजी में श्री चरणी ने 4 विकेट हॉल अपने नाम कर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. अपने घर में खेल रहीं इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने आसानी से सरेंडर कर दिया.

भारत की ओर से रखे गए 211 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. उसकी ओर से कप्तान नेट शीवर ब्रंट ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के सिर्फ 3 बैटर्स दहाई का आंकड़ा पार कर सके. भारत की ओर से श्री चरणी ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. मंधाना को उनके टी20 करियर का पहला शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

स्मृति मंधाना ने खेली 112 रन की पारी
इससे पहले, भारत ने कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (112) के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत 5 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया और 62 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए. उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है. मंधाना ने इस तरह हरमनप्रीत कौर की 103 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया.

मंधाना-शेफाली ने की 77 रन की साझेदारी
मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने 43 रन और शेफाली वर्मा ने 20 रन का योगदान दिया. नियमित कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रही मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 77 रन की भागीदारी निभाई. शेफाली के आउट होने के बाद भी मंधाना इसी लय में बल्लेबाजी करती रहीं और उन्होंने हरलीन (23 गेंद) के साथ 94 रन की साझेदारी निभाई. ऑफ स्पिनर एलिस कैप्से की गेंद पर डैनी वाट होज ने 26 रन पर हरलीन को जीवनदान दिया. मंधाना ने इंग्लैंड की गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने चौथे ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर लिन्सी स्मिथ की गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए. उन्होंने सातवें ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की गेंदों पर दो छक्के जड़े.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 97 रन से हराया



Source link