हरदा अनाज मंडी में बारिश से भीगा गेहूं सड़ा: लोग बोले- तेज दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल; मंडी प्रशासन ने हटाने का दिया आश्वासन – Harda News

हरदा अनाज मंडी में बारिश से भीगा गेहूं सड़ा:  लोग बोले- तेज दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल; मंडी प्रशासन ने हटाने का दिया आश्वासन – Harda News


हरदा की बेरी अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं बारिश से भीग कर सड़ गया है। इससे निकल रही दुर्गंध ने मंडी के आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा मंडरा रहा है।

.

जानकारी के अनुसार, व्यापारियों की मंडी में अनाज के साथ रखी गई खेतों की मिट्टी और छानन भी बारिश में भीग कर सड़ रही है। गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र की गली नंबर तीन के निवासी गणेश गुर्जर ने बताया कि हर बारिश के मौसम में यही स्थिति बनती है। सड़न की बदबू रात में सोने नहीं देती और मच्छर-मक्खियों की समस्या भी बढ़ गई है।

तीव्र दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल

स्थानीय निवासी अंजलि राठौर ने बताया कि इसकी दुर्गंध इतनी तीव्र होती है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं, कई शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

समय पर अनाज नहीं हटाने से बनी स्थिति

लोगों ने बताया कि व्यापारियों की लापरवाही से गीला हुआ अनाज समय पर नहीं हटाया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर कीचड़ और शहर की अवैध कॉलोनियों में जल निकासी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं।

मंडी सचिव अशोक ठाकुर ने बताया –

QuoteImage

सफाई कर्मचारियों को सड़े हुए अनाज को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही पूरे परिसर से सड़ा-गला अनाज हटा दिया जाएगा।

QuoteImage



Source link