Last Updated:
ITI Course for Tenth Pass Student: अगर आप कक्षा 10वीं पास हैं और बेरोजगार हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस साल छतरपुर के चंदला शासकीय आईटीआई कॉलेजों में रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर और फिटर …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- छतरपुर आईटीआई में नए कोर्स शुरू हुए.
- रेफ्रिजरेशन और फिटर ट्रेड में एडमिशन जारी.
- 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका.
Govt ITI Chhatarpur New Course Offer. अगर आप कक्षा 10वीं पास हैं और बेरोजगार हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस साल छतरपुर के शासकीय आईटीआई कॉलेजों में रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर ट्रेड शुरू किया गया है. अगर आप 10वीं पास बेरोजगार हैं तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. फिलहाल शासकीय आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है.
शासकीय आईटीआई छतरपुर के प्राचार्य डीके करोसिया बताते हैं कि इस साल शासकीय आईटीआई चंदला में दो नए ट्रेड शुरू किए गए हैं. चंदला में रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर ट्रेड पहली बार शुरू किए गए है. ये ट्रेड तो शासकीय आईटीआई छतरपुर में भी नहीं है. साथ ही चंदला आईटीआई में फिटर का कोर्स शुरू किया गया है.
डीके करोसिया बताते हैं कि छतरपुर जिले में कुल 5 शासकीय आईटीआई कॉलेज हैं. चंदला शासकीय आईटीआई कॉलेज में इस कोर्स की बहुत मांग थी. इसलिए जिले के चंदला कस्बे में ये कोर्स शुरू किया गया. चंदला के दूर-दराज गांवों के युवाओं को इस कोर्स को करने का मौका मिलेगा.
2 वर्षीय होगा कोर्स
डीके करोसिया बताते हैं कि इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी. इन 2 वर्षों के भीतर ही छात्र इतना हुनर सीख लेता है कि वो खुद रोजगार देने वाला बन जाता है. साथ ही मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का मौका भी मिलता है.
10वीं पास रखी है योग्यता
डीके करोसिया बताते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. जो युवा 10वीं पास हैं और बेरोजगार हैं ऐसे युवा इस कोर्स को कर सकते हैं.
फिलहाल शासकीय आईटीआई कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही कॉलेज पहुंचकर हेल्प डेस्क से भी एडमिशन करा सकते हैं.