DGP बोले-इंटरनेट, नैतिकता की गिरावट से बढ़ी रेप की घटना: कैलाश मकवाना ने कहा- पुलिस विभाग में जल्द ही 8,500 पदों पर भर्ती की जाएगी – Ujjain News

DGP बोले-इंटरनेट, नैतिकता की गिरावट से बढ़ी रेप की घटना:  कैलाश मकवाना ने कहा- पुलिस विभाग में जल्द ही 8,500 पदों पर भर्ती की जाएगी – Ujjain News



मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए इंटरनेट, मोबाइल, नैतिकता की गिरावट, घर में एक दूसरे पर नजर नहीं रखने और आंखों की शर्म को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि आंखों की शर्म की सीमा टूट चुकी है। इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी ज

.

मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना शनिवार को उज्जैन पहुंचे। सपरिवार बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराध और कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने प्रदेश में अपराधों पर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और नक्सली घटनाओं को लेकर कहा कि इस वर्ष अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश पुलिस ने की है।

जब डीजीपी से बलात्कार की घटनाएं बढ़ने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने इसके लिए इंटरनेट, मोबाइल और पारिवारिक माहौल को जिम्मेदार बताया।

उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारी पर फोकस

दरअसल, मप्र पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना सिंहस्थ को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे। पुलिस कंट्रोल रूम में जोन के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने अपराधों और कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद डीजीपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में पौधारोपण भी किया। इस दौरान एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे।

पुलिस विभाग में जल्द ही 8,500 पदों पर भर्ती की जाएगी

पुलिस कंट्रोल रूम में डीजीपी मकवाना ने कहा कि पुलिस विभाग में जल्द ही 8,500 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सली मोर्चे पर भी बेहतर काम किया है, जिसका परिणाम यह रहा कि प्रदेश में 10 बड़े नक्सली मारे गए। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट मामलों पर भी पुलिस द्वारा प्रभावी अंकुश लगाने की बात कही।



Source link