IIT को मात दे रहा है यह कॉलेज, यहां मिला दाखिला, तो पैसों की बारिश तय!

IIT को मात दे रहा है यह कॉलेज, यहां मिला दाखिला, तो पैसों की बारिश तय!


Last Updated:

IIIT Placement: अगर आप अपने बच्चों के लिए ऐसे कॉलेज की तलाश कर रहे, जहां से पढ़ाई करने पर करोड़ों का पैकेज मिलता हो, तो ऐसे ही कॉलेज के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.

IIIT Placement: यहां से पढ़ाई करने पर मिलता है करोड़ों का पैकेज

IIIT Placement: पैरेंट्स को हमेशा चिंता रहती है कि अपने बच्चों को कहां से पढ़ाई करवाएं, जहां उनका करियर संवर जाए. उन्हें अपने बच्चों के लिए ऐसे ही कॉलेज की तलाश रहती है, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर 1.45 करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT-A) है.

मिलता है 1.45 करोड़ का पैकेज

अभी हाल ही भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT-A) के बीटेक छात्र विपुल जैन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका की अग्रणी क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी Rubrik से वार्षिक 1.45 करोड़ का आकर्षक पैकेज मिला है. यह इस शैक्षणिक वर्ष में संस्थान का सबसे हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर है. IIIT-A के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुताओन ने विपुल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता संस्थान के मजबूत अकादमिक माहौल, समर्पित फैकल्टी और उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम का प्रमाण है.

2025 बैच के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन प्लेसमेंट सीजन

इस वर्ष संस्थान के लगभग सभी बीटेक छात्रों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में सफलता पूर्वक प्लेसमेंट मिला है. 2025 प्लेसमेंट सेशन को संस्थान के इतिहास के सबसे सफल सीजनों में गिना जा रहा है. 13 छात्रों को 70 लाख रुपये से 99 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज मिले हैं. वहीं 70 छात्रों को 50 लाख रुपये से 69 लाख रुपये तक के ऑफर प्राप्त हुए हैं.

ऐसे मिलता है यहां दाखिला

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT-A) में बी.टेक. कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ ज़रूरी शर्तें और प्रक्रिया होती हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं.
प्रवेश प्रक्रिया
भारतीय छात्रों को बी.टेक. प्रोग्राम में एडमिशन JEE Main परीक्षा के आधार पर मिलता है. इसके बाद सीटों का आवंटन JoSAA काउंसलिंग के ज़रिए होता है.

विदेशी नागरिक, एनआरआई (NRI), पीआईओ (PIO) या ओसीआई (OCI) श्रेणी के छात्र DASA (Direct Admission of Students Abroad) प्रक्रिया के तहत SAT स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.

IIIT इलाहाबाद के लिए योग्यता (Eligibility)

IIIT इलाहाबाद में बी.टेक. में दाखिले के लिए छात्रों को नीचे दिए गए शैक्षणिक मानदंडों को पूरा करना जरूरी है.

मापदंड विवरण
योग्यता परीक्षा छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
ज़रूरी विषय भौतिकी (Physics) और गणित (Mathematics) जरूरी हैं, साथ में रसायन शास्त्र (Chemistry) / जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) / जीव विज्ञान (Biology) / कोई तकनीकी व्यावसायिक विषय.
न्यूनतम अंक सामान्य श्रेणी के लिए 75% कुल अंकSC/ST वर्ग के लिए 65% कुल अंक

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

IIT को मात दे रहा है यह कॉलेज, यहां मिला दाखिला, तो पैसों की बारिश तय!



Source link