Last Updated:
Indore Crime News: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी हैदर ने खुद को वकील बताकर महिला का भरोसा जीता और घर जाकर दुष्कर्म किया…और पढ़ें
इंदौर में इंसाफ मांगने गई महिला से हैवानियत
इंदौर. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. आरोपी ने खुद को वकील बताकर महिला का भरोसा जीता और इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता,अपने पति के जेल में होने के कारण अपने बच्चों के साथ रह रही थी. वह अपने पति के मामले में न्याय की तलाश में इंदौर कोर्ट पहुंची थी. 24 जून 2025 को कोर्ट परिसर में उसकी मुलाकात हैदर नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को वकील बताकर महिला को अपने केस में मदद का भरोसा दिलाया. महिला ने उसे बताया कि केस से संबंधित दस्तावेज उसके घर पर हैं. कुछ दिनों बाद, हैदर दस्तावेज देखने के बहाने महिला के घर पहुंचा. मौका पाकर उसने महिला के साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव
इसके बाद, आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. उसने कहा कि यदि वह अपना धर्म बदल लेती है, तो उसके बच्चों को बेहतर जिंदगी मिलेगी. इस धमकी और अपराध से आहत महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी. रिश्तेदारों के समर्थन से वह बाणगंगा थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया, और सबूतों के आधार पर हैदर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. एक वकील के रूप में अपनी पहचान का दुरुपयोग कर आरोपी ने न केवल अपराध किया, बल्कि धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल कर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया।.पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही ह, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें