MBBS Admission: डॉक्टर बनने के लिए बेस्ट है ये देश, 2.5 लाख में मिल जाती है डिग्री

MBBS Admission: डॉक्टर बनने के लिए बेस्ट है ये देश, 2.5 लाख में मिल जाती है डिग्री


Last Updated:

MBBS Admission, NEET 2025: नीट का रिजल्‍ट आ चुका है, ऐसे में तमाम उम्‍मीदवार इस तलाश में हैं कि आखिर कहां से कम पैसों में एमबीबीएस या डॉक्‍टरी की डिग्री हासिल की जाए, तो आइए आपको बताते हैं एक ऐसे ही देश के बारे…और पढ़ें

MBBS Admission, NEET 2025: कम फीस में करें एमबीबीएस.

हाइलाइट्स

  • फिलीपींस से कर सकते हैं डॉक्‍टरी.
  • काफी कम लगती है यहां फीस.
  • 12वीं के साथ नीट स्‍कोर भी जरूरी.

MBBS Admission, NEET 2025: अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और भारत में NEET में सीट नहीं मिली, तो घबराइए मत.हम आपको बताते हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां सस्ते में मेडिकल डिग्री मिल सकती है.वह देश है फिलीपींस! ये एशियाई देश मेडिकल एजुकेशन के लिए फेमस है और वहां की डिग्री भारत में भी मान्य है.

MBBS Admission in Philippines: क्यों है फिलीपींस बेस्ट ऑप्शन?

इस साल NEET-UG का रिजल्ट आया, जिसमें 22 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और सिर्फ 12.36 लाख पास हुए. भारत में मेडिकल सीट्स सिर्फ 1.10 लाख हैं, जिसमें 55 हजार सरकारी हैं यानी 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को दाखिला नहीं मिलेगा. ऐसे में फिलीपींस एक शानदार विकल्प है.वहां मेडिकल डिग्री 2.5 लाख रुपये (लगभग) में मिल सकती है जो भारत के मुकाबले काफी सस्ता है. हाल ही में फिलीपींस सरकार ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 14 दिन का वीजा फ्री ट्रैवल भी शुरू किया है, ताकि वे कैंपस विजिट कर सकें.

MBBS Admission Eligibility: क्या चाहिए और कैसे होगा एडमिशन?

फिलीपींस में डॉक्टर बनने के लिए 12वीं पास होना चाहिए और NEET क्वालिफाई करना जरूरी है. वहां का एजुकेशन सिस्टम अमेरिकन स्टाइल का है तो यहां की डिग्री को डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) कहते हैं जो भारत के MBBS के बराबर होती है.यह कोर्स 5.5 से 6 साल का होता है.इसमें पहला हिस्सा बैचलर ऑफ साइंस (BS)है, जो 1-1.5 साल में पूरा होता है.फिर नेशनल मेडिकल एडमिशन टेस्ट (NMAT) पास करना पड़ता है, जिसके बाद MD शुरू होता है. आखिरी साल में इंटर्नशिप भी शामिल है.

MBBS Admission Fees:कितना खर्च आएगा और क्या फायदे हैं?

डिग्री का खर्च 2.5 लाख से शुरू होकर 5 लाख तक जा सकता है,जो भारत के प्राइवेट कॉलेजों (20-30 लाख) से सस्ता है.इंडियन एंबेसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां की यूनिवर्सिटीज जैसे डीवा मेडिकल कॉलेज को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मान्यता दी है. पढ़ाई के बाद भारत में प्रैक्टिस के लिए MCI स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा. वहां का मौसम भारत जैसे ही है और इंग्लिश में पढ़ाई होती है, तो भाषा की दिक्कत नहीं होगी.

अगर आपका सपना भी डॉक्टर बनने का है तो फिलीपींस एक अच्छा रास्ता है.अभी से रिसर्च करें और अप्लाई करने की सोचें.

क्यों है फिलीपींस बेस्ट?

– इस साल NEET में 22 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया, 12.36 लाख पास हुए.
– भारत में सिर्फ 1.10 लाख मेडिकल सीट्स, 11 लाख को दाखिला नहीं.
– फिलीपींस में 2.5-5 लाख में MD डिग्री (MBBS के बराबर).
– 14 दिन वीजा फ्री ट्रैवल.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

डॉक्टर बनने के लिए बेस्ट है ये देश, 2.5 लाख में मिल जाती है डिग्री



Source link