Last Updated:
ईशान किशन इस समय लंदन में हैं. जहां वह नॉटिंघमशायर के लिए कांउटी क्रिकेट खेल रहे हैं. बिहार में जन्मे और झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंग्लैंड की सड़कों को भोजपुरी गान…और पढ़ें
इग्लैंड में ईशान किशन भोजपुरी गाने सुन रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ईशान किशन ने भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह के फेमस गाने पर किया डांस
- लंदन की सड़कों पर ईशान किशन ऑटो रिक्शा में सुन रहे थे गाना
- ईशान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं
नई दिल्ली. ईशान किशन लंदन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.उन्होंने नॉटिंघमशायर क्लब की ओर से डेब्यू करते हुए शानदार 87 रन की पारी खेली थी. खाली समय में ईशान लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखे गए. उन्होंने लंदन से अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह कभी पैदल तो कभी छोटी गाड़ी पर बैठकर लंदन शहर को घूमकर देख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लंदन से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह भोजपुरी गाने को खूब एंज्वॉय कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह उस गाने को गुनगाते हुए डांस भी कर रहे हैं. लंदन में भोजपुरी स्वैग ईशान किशन दे रहे हैं.