Last Updated:
Shefali Jariwala death: शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया. ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली का अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ डांस कर…और पढ़ें
शेफाली जरीवाला अपने दोस्त पृथ्वी शॉ की बर्थेडे पार्टी में डांस करतीं
हाइलाइट्स
- “कांटा लगा गर्ल” शेफाली जरीवाला का निधन
- अचानक हुई मौत से सदमे में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- सोशल मीडिया पर वायरल पृथ्वी शॉ के साथ पार्टी का वीडियो
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेत्री और ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 42 वर्षीय शेफाली को मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 में भाग लेने के बाद नई पहचान मिली थी. मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उन्हें डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया.
पुराना वीडियो बना चर्चा का विषय
शेफाली की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और अपने पति पराग त्यागी के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं. यह वीडियो 9 नवंबर 2024 को शॉ के 25वें जन्मदिन की पार्टी का है, जिसमें सभी दोस्त जश्न के मूड में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप ने फैंस को एक बार फिर शेफाली की जिंदादिली की याद दिला दी.