अब हर घर का यूनिक क्यूआर कोड, आज से होगी शुरुआत – Indore News

अब हर घर का यूनिक क्यूआर कोड, आज से होगी शुरुआत – Indore News


शहर में अब हर घर का यूनिक क्यूआर कोड होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत रविवार को वार्ड 82 से होगी।

.

शुभारंभ कार्यक्रम सुदामा नगर, 60 फीट रोड डी सेक्टर में त्रिवेणी कॉर्नर पर सुबह 10 बजे होगा। वार्ड 82 के पार्षद नितिन शानू शर्मा के मुताबिक भारत सरकार के डिजिपिन से जुड़ने वाला इंदौर पहला शहर बन जाएगा। इसी के साथ लोगों को 20 से ज्यादा सेवाएं एक क्लिक पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिल जाएंगी। इन सुविधाओं में बिजली व पानी बिल का भुगतान, प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना, शिकायत दर्ज करना, प्रमाण पत्र/दस्तावेजज की मांग आदि शामिल है। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड़ बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।



Source link