इंदौर में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों का वेरिफिकेशन: भोपाल से आई टीम ने की छानबीन; 50 अस्पतालों में चेक किए डाक्युमेंट्स – Indore News

इंदौर में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों का वेरिफिकेशन:  भोपाल से आई टीम ने की छानबीन; 50 अस्पतालों में चेक किए डाक्युमेंट्स – Indore News


इंदौर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की योजना का लाभ सही तरीके से मिल पा रहा है या नहीं, इसके सहित कई बिंदुओं पर वेरिफिकेशन के लिए भोपाल से आई एक टीम ने इंदौर में शनिवार को छानबीन की। वेरिफिकेशन के लिए अधिकारियों की अलग-अलग टीमें

.

यह छानबीन भारत सरकार की आयुष्मान योजना के संबंधित स्टेट हेड अथॉरिटी (SHA, Bhopal) की अलग-अलग टीमों द्वारा की गई। दरअसल, इस विभाग का काम समय-समय पर उन अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना है जो आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़े हैं। वहां इस योजना का संचालन किस तरह से किया जा रहा है, कहां, क्या गड़बड़ियां हैं, कितने लोगों के लाभ मिला जैसे बिंदुओं छानबीन करना है।

इन अस्पतालों में की जांच सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह से शाम तक अलग-अलग टीमों ने वी वन, राजश्री अपोला, वेदांता, मेदांता, चोइथराम, सीएचएल केयर, किब्स हॉस्पिटल मेडिकेयर स्केवयर, गोकुलदास, सलूजा आई केयर, भंडारी हॉस्पिटल, इंडेक्स हॉस्पिटल, गीता भवन, एमिनेंट, शंकरा आई हॉस्पिटल वर्मा यूनियन, बांठिया हॉस्पिटल सहित करीब 50 प्राइवेट अस्पतालों में ऑन लाइन, अपलोड डाक्यूमेंट्स, ऑर्डर, बिल आदि संबंधित जानकारी जुटाई। इसके साथ ही कुछ दस्तावेजों को लेकर कुछेक अस्पतालों को तलब किया। खास तौर पर मंजूर क्लेम को लेकर बारीकी से पूछताछ भी की।

टीम में शामिल थे कई एक्सपर्ट्स टीम में कई सीनियर डॉक्टर्स थे। इनमें चिकित्सा अधिकारी टीम लीडर्स, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, हेल्थ इंश्योरेंस एक्सपर्ट, आईटी एक्सपर्ट थे। इनके अलावा इंदौर के भी कुछेक डॉक्टर्स शामिल थे। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने पुष्टि की कि भोपाल से SHA की टीम इंदौर थी और कई अस्पतालों में छानबीन की। इसके बाद टीम रवाना हो गई।



Source link