ऋषभ पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा, ‘समरसॉल्ट’ कितना खतरनाक

ऋषभ पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा, ‘समरसॉल्ट’ कितना खतरनाक


Last Updated:

Dr Dinshaw Pardiwala reaction on Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत गंभीर कार एक्सीटेंड के बाद एक साल से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे थे. अब उन्होंने जोरदार वापसी की है और इंग्लैंड में शतक जमाने…और पढ़ें

ऋषभ पंत के शतक के सेलिब्रेशन पर आया उनका ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का बयान

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत का समरसॉल्ट करना कितना नुकसानदायक
  • पंत के डॉक्टर ने दिया समरसॉल्ट पर रिएक्शन
  • शतक जमाने के बाद पंत करते हैं समरसॉल्ट सेलिब्रेशन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में दोनों पारी में शतक जमाकर हंगामा मचा दिया. इंडियन प्रीमियर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में भी उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी. इसके बाद का उनका सेलिब्रेशन बेहद अनोखा था. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जमाने के बाद ऋषभ पंत ने समरसॉल्ट मारा और फैंस इसे देख खुशी से झूम उठे. इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है क्योंकि ऐसे सेलिब्रेशन से चोटिल होने का खतरा होता है. इस मामले को लेकर ऋषभ पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

डॉ. दिनशॉ पारदीवाला, मुंबई के ऑर्थोपेडिक सर्जन जिन्होंने दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का इलाज किया था. उनका मानना है कि उनके समरसॉल्ट सेलिब्रेशन ‘परफेक्ट’ हैं लेकिन ‘अनावश्यक’ हैं. दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की लग्जरी कार रुड़की जाते समय एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में उन्हें कई चोटें आईं और उनके दाहिने घुटने की लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी करनी पड़ी. उन्हें पहले देहरादून में भर्ती कराया गया और फिर एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया, जहां पारदीवाला ने अंधेरी वेस्ट के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनकी सर्जरी की निगरानी की.

पंत ने शतक का सेलिब्रेशन कुछ इस अंदाज में किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब किया और आखिरकार आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी की. उन्होंने हाल ही में हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. पहले शतक का जश्न समरसॉल्ट के साथ मनाया, जैसा उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किया था. डॉक्टर ने इस सेलिब्रेशन पर पारदीवाला ने द टेलीग्राफ को कहा, “ऋषभ ने जिम्नास्ट के रूप में ट्रेनिंग ली है और इसलिए भले ही वह बड़े दिखते हैं. वह काफी फुर्तीले हैं और उनमें बहुत लचीलापन है. इसलिए वह हाल ही में ये समरसॉल्ट कर रहे हैं. यह एक अच्छी तरह से प्रैक्टिस किया हुआ और परफेक्ट मूव है. हालांकि ये अनावश्यक! “

“ऋषभ पंत इस बात को मानते हैं कि वो बहुत ही ज्यादा लकी हैं जो आज जिंदा हैं. अगर आप इस घटना से पहले के ऋषभ को जानते थे तो वह अब एक बहुत अधिक मैज्योर इंसान हैं. वह अब बहुत दार्शनिक (फिलोसोफीकल) हो गए हैं. वह जीवन और उसके चारों ओर की हर चीज की तारीफ करते हैं. ऐसा आमतौर पर किसी के साथ होता है जिसने मौत का सामना किया हो. किसी के पास मौत को करीब से देखने का अनुभव होने के बाद अक्सर जीवन को देखने का नजरिया बदल जाता है.”

पारदीवाला ने कहा, “ऋषभ पंत ऐसे भयानक दुर्घटना में जिंदा बच गए बेहद भाग्यशाली थे इस तरह के एक दुर्घटना में जहां कार पलट जाती है और फट जाती है मौत का जोखिम बेहद अधिक होता है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा, ‘समरसॉल्ट’ कितना खतरनाक



Source link