ऋषभ पंत ने व्हाट्सएप डिलीट किया, फोन बंद कर खुद को उस गलती की देते थे सजा

ऋषभ पंत ने व्हाट्सएप डिलीट किया, फोन बंद कर खुद को उस गलती की देते थे सजा


Last Updated:

Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट के बाद ऋषभ पंत को अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव की आवश्यकता महसूस हुई. इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले थे.

ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: कुछ खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी अपनी कहानी खुद गढ़ते हैं. ऋषभ पंत की हालिया वापसी उसी तरह की एक प्रेरणादायक गाथा है. हेडिंग्ले टेस्ट में भले ही वह भारत को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन दोनों पारियों में शतक जड़कर उन्होंने न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि आलोचकों को करारा जवाब भी दिया.

हेडिंग्ले की महाकथा
134 और 118… ये दो स्कोर सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की वापसी की घोषणा हैं. पंत दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया. इस शानदार वापसी से कुछ ही समय पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई थी.

मेलबर्न टेस्ट बना टर्निंग प्वाइंट
पांच टेस्ट में 28.33 की घटिया औसत से सिर्फ 255 रन. ऑस्ट्रेलिया में पंत की आक्रामक शैली तब ‘बेवकूफी’ कहलाई जा रही थी और मेलबर्न टेस्ट में उनके रैम्प शॉट को देखकर सुनील गावस्कर ‘स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड’ जैसी तीखी प्रतिक्रिया दे गए थे. इसके बाद पंत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. भारत ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता, लेकिन पंत बेंच पर ही बैठे रहे.

डिजिटल डिटॉक्स और निजी बदलाव
ऋषभ पंत ने अपने इस डाउनफॉल से उबरने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनी ली. मार्च 2025 में उन्होंने व्हाट्सएप डिलीट कर दिया और फोन बंद कर दिया. वह खुद से जुड़े और सिर्फ जरूरी बातचीत के लिए ही मोबाइल चालू करते थे. मैदान से बाहर रहकर खुद को फिर से गढ़ना उनका मिशन बन चुका था.

आईपीएल में नाकामी, लेकिन खुद से समझौता नहीं
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2025 में वह बल्ले से छाप नहीं छोड़ सके. पूरे सीजन में 300 रन भी नहीं बना सके. हालांकि आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ उनका शतक जैसे संकेत था कि पंत का आत्मविश्वास लौट रहा है.

अब नई ऊंचाई पर ऋषभ पंत
खुद में बदलाव और संकल्प के सहारे अब वही पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैय. उन्होंने बता दिया है कि आलोचना हो या बेंच पर बैठना, वह दबते नहीं, बल्कि और निखरते हैं. अब भारत और इंग्लैंड 2 जुलाई से एजबेस्टन में आमने-सामने होंगे. सभी की निगाहें होंगी एक बार फिर उसी खिलाड़ी पर, जो शांत रहकर तूफान ला सकता है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत ने व्हाट्सएप डिलीट किया, फोन बंद कर खुद को उस गलती की देते थे सजा



Source link