कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़ी गई शराब।
कटनी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन शिकंजा 2.0’ के तहत छापेमारी की। इस अभियान के लिए 12 थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 16 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों में एक साथ छापेमारी की।
.
कार्रवाई में 197.82 लीटर देसी शराब, 12.24 लीटर विदेशी शराब और 13 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त की गई। कुल जब्त शराब की मात्रा 249.38 लीटर है। इसकी बाजार कीमत 1 लाख 25 हजार 910 रुपए आंकी गई है।
39 लोगों को पकड़ा गया
पुलिस ने इस कार्रवाई में 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 26.32 लीटर लाहन भी जब्त किया गया। यह अभियान शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में चलाया गया है।
ढीमरखेड़ा में भी पुलिस ने कार्रवाई की।
संतोष कुमार डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह रेड कार्रवाई जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्र में की गई है, जिसमें कोतवाली, एनकेजे, माधव नगर कुठला, रंगनाथ, ढीमरखेड़ा, पानउमरिया, बिजराघवगढ़, बरही, कैमोर, रीठी, बाकल थाना शामिल है।

बाकल थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने कार्रवाई कर शराब जब्त की है।