कैबिनेट फैसले के बाद आबकारी में कार्यवाहक पदोन्नति: जीएडी के बाद आया आबकारी उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक सहायक जिला आबकारी अधिकारी बनाने का मामला – Bhopal News

कैबिनेट फैसले के बाद आबकारी में कार्यवाहक पदोन्नति:  जीएडी के बाद आया आबकारी उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक सहायक जिला आबकारी अधिकारी बनाने का मामला – Bhopal News



आबकारी विभाग में कार्यवाहक पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उसी दिन जारी किए गए हैं जब 19 जून को दोपहर में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने नए नियमों को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया और इसे तुरंत प्रभावी घोषित किया है।

.

नए नियमों को मंजूरी दिए जाने के बाद भी प्रभारी और कार्यवाहक के तौर पर पदोन्नति देने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले नियम बनाने वाले विभाग जीएडी द्वारा ही कार्यवाहक पदोन्नति आदेश जारी किए जाने का मामला सामने आ चुका है।

वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत आबकारी विभाग ने 19 जून को जारी आदेश में 62 कर्मचारियों को अधिकारी के पद पर कार्यवाहक पदोन्नति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव धनराजू एस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आबकारी उप निरीक्षकों को कनिष्ठ पदों के प्रभार से कार्यवाहक उच्च पद के प्रभार के साथ पदस्थ किया जा रहा है। इसके आधार पर संबंधित अफसरों को कोई वरिष्ठता हासिल नहीं होगी।

साथ ही 62 आबकारी उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ करते हुए स्थानांतरित किया है। गौरतलब है कि यह आदेश तब जारी किया गया जब मोहन यादव कैबिनेट 17 जून को पदोन्नति के नए नियमों को मंजूरी दे चुकी है और 19 जून से यह नियम प्रभावी भी हो गए हैं।

ये पांच अफसर बने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर लोक सेवा पदोन्नति नियम बनाने वाले सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने 26 जून को जारी आदेश में तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है। यह आदेश तब जारी हुए हैं जब 26 जून को जीएडी के अफसरों की टीम ने सभी विभागों को नए लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 पर अमल करने के लिए बैठक बुलाकर सीएस अनुराग जैन की मौजूदगी में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश जारी कराए हैं और सभी विभागों को इसके आधार पर 31 जुलाई के पहले पदोन्नति आदेश जारी करने को कहा है।

खुद जीएडी अफसर कह चुके हैं कि जून में पहली डीपीसी मीटिंग की जाएगी। जिन अफसरों को पदोन्नत कर तहसीलदार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है उनमें अलका एक्का तहसीलदार बैतूल से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पांढुर्णा, आलोक वर्मा तहसीलदार आगर मालवा से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शाजापुर, अनिल कुमार तलैया तहसीलदार छतरपुर से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पन्ना, बालकृष्ण मिश्रा तहसीलदार कटनी से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सतना और अनिल राघव तहसीलदार ग्वालियर से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर पदस्थ किए गए हैं।

पीएचक्यू ने स्थगित कर दी है कार्यवाहक पदोन्नति लोक सेवा पदोन्नति नियम 19 जून को जारी होने के पुलिस मुख्यालय ने एक दिन बाद निर्देश जारी कर कहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्यवाहक पदोन्नति के लिए फरवरी 2021 में लागू की गई व्यवस्था नए पदोन्नति के नए नियमों के प्रभावी होने के बाद स्थगित की जाती है। इस तरह जीएडी के नोटिफिकेशन के बाद पुलिसकर्मियों को कार्यवाहक पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया पीएचक्यू ने स्थगित की वहीं जीएडी ने नियम बनाने के बाद खुद ही तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाने के बजाय प्रभारी डिप्टी कलेक्टर क पद पर पदस्थ कर दिया है।

पदोन्नति नियम के बाद प्रभारी व कार्यवाहक व्यवस्था से जड़े सवालों के जवाब

  • पदोन्नति नियम लागू होने के बाद खुद जीएडी और अन्य विभागों (जैसे आबकारी) द्वारा “प्रभारी व कार्यवाहक” पदोन्नति देनी की प्रक्रिया सरकार के नियमों की अवहेलना जैसी है। इस तरह के आदेश जारी नहीं होने चाहिए क्योंकि चीफ सेक्रेटरी ने पहली पदोन्नति खुद 31 जुलाई तक का समय तय किया है।
  • लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 जारी किए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसलिए इस तरह के आदेश जारी नहीं होना चाहिए। नियमों में कार्यवाहक पदोन्नति को लेकर कोई बात नहीं कही है।
  • -पदोन्नति नियम लागू होने के पहले यह सरकार की अंतरिम व्यवस्था का हिस्सा थी लेकिन अब इसका औचित्य नहीं है।
  • – कितने कर्मचारियों को अब तक नई व्यवस्था के बावजूद कार्यवाहक पद पर पदस्थ किया गया?
  • – अब तक दो विभागों के 67 कर्मचारियों को कार्यवाहक या प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपने की बात सामने आई है।
  • कार्यवाहक पदोन्नति में वेतन वृद्धि और सीनियरिटी नहीं मिलती है सिर्फ पद मिलता है। पद के आधार पर सेवाएं उपलब्ध होती है।



Source link