खरगोन में 84 शिवालयों की कांवड़ यात्रा 20 जुलाई को: श्रद्धालु एक दिन में करेंगे जलाभिषेक, बड़घाटेश्वर मंदिर से शुरुआत – Khargone News

खरगोन में 84 शिवालयों की कांवड़ यात्रा 20 जुलाई को:  श्रद्धालु एक दिन में करेंगे जलाभिषेक, बड़घाटेश्वर मंदिर से शुरुआत – Khargone News


खरगोन में श्रवण मास में 20 जुलाई को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में श्रद्धालु एक ही दिन में शहर के 84 शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। यात्रा की शुरुआत कुंदा किनारे स्थित बड़घाटेश्वर मंदिर से होगी। वृहद स्तर की यात्रा की तैयारियों को ल

.

समिति अध्यक्ष नीतिन मालवीय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यात्रा में शामिल होने वाले पुरुष श्रद्धालुओं को कुर्ता-पायजामा पहनना होगा। महिलाओं के लिए पीली या लाल साड़ी निर्धारित की गई है। युवाओं को सांस्कृतिक वेशभूषा में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

यात्रा का समापन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ होगा। बैठक में धर्मेंद्र भावसार और संतोष रघुवंशी समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। पंडित जगदीश ठक्कर के अनुसार, पुराणों में उल्लेख है कि श्रावण मास में 84 शिवलिंगों के दर्शन का पुण्य चारधाम यात्रा, गंगा स्नान और बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के बराबर माना जाता है।



Source link