गिल के चहेते की छुट्टी, पूर्व विकेटकीपर ने चुनी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI

गिल के चहेते की छुट्टी, पूर्व विकेटकीपर ने चुनी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI


Last Updated:

India playing XI For 2nd Test against England : पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की सलाह दी है. पहले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन …और पढ़ें

साई सुदर्शन की दूसरे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से हो सकती है छुट्टी

हाइलाइट्स

  • दूसरे टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
  • पूर्व विकेटकीपर की कोच गंभीर को सलाह
  • कुलदीप यादव को मौका देने की कही बात

नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर चूक गई. ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता चाहते हैं कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव करे. इस दौरे पर डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को बाहर कर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल करने की सलाह दी है. वहीं दूसरे बदलाव के रूप में कुलदीप यादव का नाम लिया.

इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल के साथ गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करने वाले साई सुदर्शन ने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में डेब्यू किया था. पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए और दूसरी पारी में 30 रन ही बना पाए. दीप का मानना है कि सुदर्शन की जगह नंबर तीन पर करुण नायर को मौका देना चाहिए जबकि रेड्डी तेज गेंदबाजी में मदद कर सकते हैं.

साई सुदर्शन कंधे की चोट की वजह से हो सकते हैं टीम से बाहर

स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा, “आमतौर पर आप पहले मैच के बाद ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते लेकिन यह भी सोचना होगा कि यह एक बहुत ही युवा टीम है. नया कप्तान है, नई टीम है. इसलिए आपको कॉम्बिनेशन सही करना होगा. करुण नायर ने ज्यादातर रन नंबर 3 पर बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी.”

हेडिंग्ले में सबसे बड़ी चिंता शार्दुल ठाकुर थे. उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्होंने बल्ले से 1 और 4 रन बनाए और 182 से अधिक ओवरों में सिर्फ 16 ओवर ही गेंदबाजी की. “बर्मिंघम की ओर देखते हुए जो आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मैदान है. मैं वहां कुलदीप को देखना पसंद करूंगा. टॉप पांच बल्लेबाजों के रन बनाने का फायदा यह है कि आप अपने नंबर 8 से बल्लेबाजी में योगदान की चिंता नहीं करते.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

गिल के चहेते की छुट्टी, पूर्व विकेटकीपर ने चुनी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI



Source link