विद्युत विभाग में आवेदन देने पहुंचे उपभोक्ता।
गुना में बिजली कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गए हैं। लक्ष्मीनगर, सरस्वती नगर और सकतपुर कॉलोनी में सैकड़ों परिवारों को हजारों रुपए के बिल थमाए गए हैं। कुछ मामलों में जहां पहले 200-500 रुपए का बिल आता था, वहां अब 37 हजार
.
इनमें सबसे चौंकाने वाला मामला नगर के कुलदीप ओझा का है, जिनका बिल पिछले महीने के 207 रुपए से बढ़कर इस महीने 37,195 रुपए हो गया। इसी तरह अभिषेक चंदेल, जिनकी मासिक आय मात्र 8,000 रुपए है, उन्हें 13,500 रुपए का बिल मिला है, जबकि पिछला बिल केवल 137 रुपए था।
अधिकारी से चर्चा करते उपभोक्ता।
परेशान उपभोक्ताओं ने शनिवार को विद्युत विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। सुरेश जैन, जिनका बिल 400-500 रुपए से बढ़कर 8,500 रुपए हो गया, का कहना है कि मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए इतना बिल भरना संभव नहीं है। तीज वाई ओझा ने बताया कि उनके घर में सिर्फ एक पंखा और एक बल्ब है, फिर भी 2,700 रुपए का बिल आया है।
बिजली कंपनी ने पिछले दो महीनों में इन इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं। कंपनी का दावा है कि इससे बिजली चोरी रुकेगी और उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत का ही बिल मिलेगा। जूनियर इंजीनियर ने कहा कि उपभोक्ता विधिवत शिकायत दर्ज करा सकते हैं और मीटर की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि भोपाल से जारी टेंडर के तहत प्रतिदिन 200 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मीटर नहीं बदले गए तो वे खुद मीटर उखाड़ देंगे। अधिकांश प्रभावित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अचानक बढ़े बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं।