Last Updated:
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलन लैम्ब ने भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को अपना ऑल टाइम फेवरेट भारतीय खिलाड़ी चुना है.
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलन लैम्ब ने कपिल देव को चुना ऑल टाइम फेवरेट भारतीय
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दबदबा किस बल्लेबाज ने बनाया है. क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज कौन है, इस पर बहस कभी खत्म नहीं होने वाली है. इसको लेकर हर किसी की अपनी पसंद है और पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलन लैम्ब ने इसको लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने सुनील गावस्कर और विराट कोहली की तुलना में सचिन तेंदुलकर को चुना और 52 साल के तेंदुलकर के बारे में एक बड़ा दावा किया.
1990 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान दोनों ने केवल तीन इंटरनेशनल मैचों में एक-दूसरे का सामना किया. लैम्ब ने मैनचेस्टर में हुए मैच का जिक्र किया, जहां सचिन ने नाबाद 119 रन बनाए जो उनका पहला टेस्ट शतक था. इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मैच को ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की थी.
लैम्ब ने कहा, “कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं, उनके पास सभी शॉट्स हैं, वह तेजी से रन बना सकते हैं. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें कि मैंने किसके खिलाफ सबसे अच्छा खेला तो वह भारतीय खिलाड़ी सचिन हैं, यहां तक कि सनी से भी आगे. मैं बस यह देखना चाहता था कि सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते जहां सनी ने रन बनाए थे. वह शायद एकमात्र भारतीय थे जिन्होंने उन तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए.”
लैम्ब ने अपने ऑल टाइम फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के रूप में कपिल देव को चुना. उन्होंने कहा, “मुझे कपिल देव का खेलने का तरीका बहुत पसंद है. हम नॉर्थम्पटन में एक साथ खेले. मुझे याद है कि जब वह आए थे, तो मैंने कहा, ‘कपी, मुझे बहुत खुशी है कि तुम आए हो. हमें अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत है. नहीं, मैं अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने नहीं आया हूं. मैं अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने आया हूं. मैं यहां एक बल्लेबाज के रूप में आया हूं, जो मुझे हमेशा पसंद था.’”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें