पंजाब में सिक्स मारते ही क्रिकेटर की मौत, VIDEO: फिफ्टी बनाने के बाद पिच पर मुंह के बल गिरा; 1 बेटे का पिता था – Firozpur News

पंजाब में सिक्स मारते ही क्रिकेटर की मौत, VIDEO:  फिफ्टी बनाने के बाद पिच पर मुंह के बल गिरा; 1 बेटे का पिता था – Firozpur News


सिक्स मारते ही हरजीत पिच पर मुंह के बल गिर गया था। इनसेट में हरजीत की फाइल फोटो।

पंजाब के फिरोजपुर में क्रिकेट खेलते वक्त एक युवक को हार्टअटैक आ गया। सिक्स मारकर 50 पूरी करने के बाद वह अपने साथी से हाथ मिलाने जा रहा था, लेकिन हार्टअटैक आने पर वह पिच पर ही मुंह के बल गिर पड़ा। उसके साथी ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध हो

.

तुरंत बाकी खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और उसे CPR देने की कोशिश की, लेकिन उसे होश नहीं आया। इसके बाद तुरंत युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

युवक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। हरजीत शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है।

क्रिकेटर के साथ हुई घटना के 4 PHOTOS…

सिक्स मारते हुए हरजीत।

साथी क्रिकेटर से मिलने जाते वक्त लड़खड़ाकर जमीन पर गिरता हरजीत।

साथी क्रिकेटर से मिलने जाते वक्त लड़खड़ाकर जमीन पर गिरता हरजीत।

बेहोश हुए हरजीत को संभालते अन्य क्रिकेटर।

बेहोश हुए हरजीत को संभालते अन्य क्रिकेटर।

सीपीआर देकर हरजीत की जान बचाने की कोशिश करते क्रिकेटर।

सीपीआर देकर हरजीत की जान बचाने की कोशिश करते क्रिकेटर।

यहां जानिए कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम…

शानदार बैटिंग कर रहा था, सिक्स लगाकर फिफ्टी बनाई घटना फिरोजपुर के गुरु सहाय में डीएवी स्कूल के ग्राउंड की है। हरजीत सिंह रविवार सुबह क्रिकेट खेलने गया था। उसके दोस्त रचित सोढ़ी के मुताबिक, इस मैच की वीडियो रिकॉर्डिंग भी चल रही थी। हरजीत की टीम की बैटिंग चल रही थी। हरजीत बैटिंग करने पिच पर मौजूद था। उसने 49 रन बना लिए थे। इसी दौरान उसने अपना फिफ्टी पूरी करने के लिए बॉलर को आगे बढ़कर सिक्स लगा दिया। सिक्स लगते ही उसकी टीम ने शोर मचाते हुए उसका हौसला बढ़ाया।

सिक्स मारने के बाद अचानक गिर पड़ा युवक रचित सोढ़ी के मुताबिक, सिक्स मारने के बाद हरजीत अपने साथी क्रिकेटर के साथ हाथ मिलाने जा रहा था। इसी दौरान वह अचानक लड़खड़ाते हुए जमीन पर बैठ गया। उसका साथी दौड़कर उसके पास आया और उसे संभाला। मगर, कुछ ही पल में हरजीत मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा। यह देख अन्य क्रिकेटर भी दौड़कर वहां पहुंच गए और हरजीत का संभाला।

CPR देकर जान बचाने की कोशिश की सब साथियों ने मिलकर पहले उसके जूते उतारे और फिर CPR देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हरजीत बेहोश हो चुका था। तुरंत ही सभी साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना हरजीत के परिजनों को दी। वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

क्रिकेटर हरजीत की मौत पर शोक जताते लोग।

क्रिकेटर हरजीत की मौत पर शोक जताते लोग।

कारपेंटर का काम करता था परिवार के मुताबिक, हरजीत कारपेंटर का काम करता था। वह काफी क्रिकेट खेलता था। रविवार को छुट्‌टी का दिन होने के चलते वह मैच खेलने गया था। उसे फिफ्टी पूरा करने के लिए 1 रन चाहिए था, जिस वजह से उसके साथी उसका वीडियो बना रहे थे। मगर, किसी ने सोचा नहीं था कि इस तरह अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत हो जाएगी।

यह पहला मौका नहीं है। इस तरह चंडीगढ़ में कुछ महीने पहले हुआ था, जब एक व्यक्ति की क्रिकेट खेलते मौत हो गई थी।

कैसे दगा दे रहा दिल, इन्फोग्राफिक्स में समझे…



Source link