पहले टी20 शतक को जमाने के बाद स्मृति मंधाना ने जो कहा जान लीजिए

पहले टी20 शतक को जमाने के बाद स्मृति मंधाना ने जो कहा जान लीजिए


Last Updated:

Smriti Mandhana 1st T20I Century : भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार सेंचुरी जमाई. तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल में जमाया पहला शतक

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने शनिवार (28 जून) को इतिहास रच दिया. तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाली वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. इस धुरंधर ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम के लिए पारी की शुरुआत की और पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 में 62 गेंदों पर 112 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए और 51वीं गेंद पर लॉरेन बेल की गेंद पर चौका मारकर शतक पूरा किया.

शनिवार को अपना 149वां मैच खेल रही स्मृति हरमनप्रीत कौर के बाद महिला टीम के लिए टी20 में शतक बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं. टी20 करियर में पहली बार शतक बनाने के बाद स्मृति ने कहा कि शतक बनाने में उन्हें काफी समय लगा. मंधाना ने मैच के बाद कहा, “शतक बनाने में काफी समय लग गया. मुझे 70 और 80 के स्कोर पर आउट होने की आदत हो गई थी. सीरीज से पहले मैं और मेरी टीम के साथी बात कर रहे थे कि अब समय आ गया है कि मैं शतक बनाऊं.”





Source link