सतना-पन्ना जिले की सीमा पर स्थित पिकनिक स्पॉट बृहस्पति कुंड में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने उतरे 8 युवकों में से 3 युवक बाघिन नदी में डूब गए। 5 युवक सुरक्षित बाहर निकल आए। लापता युवकों में सतना के भरहुत नगर के रॉबी उर्फ त्वरित चौधरी और कृष
.
तीसरा युवक पन्ना का अभिषेक ढीमर है। सभी युवक पिकनिक मनाने बृहस्पति कुंड गए थे।
बरौंधा थाना प्रभारी अभिनव सिंह के अनुसार, बृहस्पति कुंड का झरना बाघिन नदी में गिरता है। बारिश के कारण नदी में तेज बहाव है। सतना जिले की बरौंधा और पन्ना जिले की बृजपुर थाने की पुलिस संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
SDRF टीम मौके पर पहुंची है। हालांकि बारिश के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।
नहाने गए युवकों के कपड़े और जूते बाहर रखे हैं।