विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है: कांग्रेस
.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस एकजुट हो गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की लाख कोशिश करे, हम मिलकर जनता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि सरकार तानाशाह बनकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
भोपाल में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे ने संयुक्त बयान दिया कि यह केवल विपक्ष की आवाज को दबाने का राजनीतिक हथकंडा है। शर्मा ने कहा कि पटवारी ने सिर्फ एक पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिश की थी। व्यक्ति ने खुद बताया कि उसे मल खिलाया गया। अब दबाव में उसका बयान बदलवा दिया गया। प्रशासन ने असली दोषियों पर कार्रवाई की बजाय उल्टा पटवारी पर एफआईआर दर्ज कर दी।
छवि बचाने के लिए जनता को मोहरा बना रहे हैं: भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर कहा कि कांग्रेस की आदत रही है दबाव में इस प्रकार प्रकरण दर्ज कराने की, इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी करते हैं। भाजपा सरकार में कानून अपना कार्य करता है, उसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं होता।
उन्होंने कहा कि पटवारी ने सोशल मीडिया के जरिए झूठे तथ्यों के आधार पर जिस तरह से समाज के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया है, निश्चित रूप से इसके लिए उन्हें बेशर्मीपूर्ण झूठ बोलने का गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके प्रदेश सरकार ने सतर्कता और जागरूकता का परिचय दिया है। अब पटवारी अपनी छवि बनाने के लिए कूटरचित, आपराधिक षड्यंत्र रचकर दलित, पिछड़ी जनता का मोहरे की तरह प्रयोग कर रहे हैं। मप्र में अब कांग्रेस के पास झूठ और भ्रम फैलाकर राजनीति कर रही है।