बालाघाट में इस साल मानसून ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 1 जून से 29 जून तक जिले में 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की इसी अवधि की 85 मिलीमीटर बारिश से 37 मिलीमीटर अधिक है।
.
पिछले 24 घंटों में जिले में 21 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बालाघाट तहसील में सर्वाधिक 57 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद किरनापुर में 34 मिलीमीटर और लालबर्रा में 32 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
जून महीने में अब तक बालाघाट तहसील में सबसे ज्यादा 250 मिलीमीटर बारिश हुई है। खैरलांजी तहसील में सबसे कम 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
लगातार हो रही बारिश से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का पानी तटों से सटकर बह रहा है। शहर के सरेखा से गौरव पथ मार्ग के बीच स्थित अंडरपास में पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

जिला कृषि मौसम इकाई के मौसम वैज्ञानिक धर्मेन्द्र अगासे के अनुसार, 1-2 जुलाई को भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। तूफान और बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।