बुमराह को बचाने के लिए शमी जा सकते है इंग्लैंड, 2 टेस्ट के लिए बदलेगा प्लान!

बुमराह को बचाने के लिए शमी जा सकते है इंग्लैंड, 2 टेस्ट के लिए बदलेगा प्लान!


Last Updated:

मोहम्मद शमी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाले अभियान में शानदार रहे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 25 की औसत से 9 विकेट लिए, जिसमें एक पांच विकेट भी शामिल था तो ऐसे में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार शमी को ना चु…और पढ़ें

क्या मोहम्मद शमी दो टेस्ट खेलने के लिए जाएंगे इंग्लैंड, फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार

बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट.जसप्रीत बुमराह को लेकर ये बताना कि वो सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे यह थोड़ा आश्चर्य की बात थी पर हैरानी तब और बढ़ गई जब भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा कि और उसमें मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया पर सच तो यह है कि उन्हें टीम में शामिल न करने के लिए प्रबंधन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने नौ मैचों में 56 की औसत से केवल छह विकेट लिए थे.

लेकिन दूसरी तरफ, मोहम्मद शमी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाले अभियान में शानदार रहे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 25 की औसत से 9 विकेट लिए, जिसमें एक पांच विकेट भी शामिल था तो ऐसे में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार शमी को ना चुना जाना छोड़ा तर्कसंगत नहीं लगता.इंग्लैंड दौरे पर 34 वर्षीय तेज गेंदबाज शमी को ना चुने जाने से लगा कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है – जहां उन्होंने 64 टेस्ट में 229 विकेट लिए खैर, सच कहा जाए तो मौजूदा समय में भारत को उनकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है.

क्या दो टेस्ट के लिए भी फिट नहीं है शमी ?

जसप्रीत बुमराह 3 टेस्ट खेलेंगे ये बात तो टीम मैनेजमेंट ने खुले मंच से सबको बता दिया और ये संकेत बी दे दिए कि उनको पहले से पता था ऐसे में दो टेस्ट जिसमें बुमराह नहीं होंगे तो मोहम्मद शमी को तैयार रहने के लिए क्यों नहीं कहा गया ये अपने आप में बड़ा सवाल है. पहले टेस्ट में सिराज, शार्दुल प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी देखने के बाद सभी को शमी की याद आई. इससे पता चलता है कि टीम इंडिया को शमी की कितनी कमी खल रही है. हो सकता है कि वह पूरी सीरीज के दबाव को झेलने के लिए पूरी तरह फिट न हों, लेकिन अगर बुमराह को तीन टेस्ट के लिए चुना जा सकता है, तो शमी को कम से कम दो टेस्ट के लिए क्यों नहीं चुना जा सकता था. शमी ने इंग्लैंड में 14 मैचों में 42 विकेट लिए हैं और वह आक्रमण में कुछ मूल्य जोड़ सकते थे पर सलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट ने ऐसा सोचा ही नहीं.

ओवरलोड हो रहे हैं बुमराह

शमी के ना होने से पिछली 2-3 सीरीज से टीम जसप्रीत बुमराह के लिए एक बेहतरीन बॉलिंग पार्टनर खोजने में संघर्ष कर रही है और मोहम्मद सिराज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं.सिराज 37 टेस्ट में सिर्फ 102 विकेट बहुत कुछ बयां करते हैं.आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा इतने अनुभवहीन हैं कि वे ज्यादा मदद नहीं कर सकते. और यहीं पर टीम को सबसे ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है. उदाहरण के लिए लीड्स टेस्ट की ही बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में दबाव बनाए रखा और पांच विकेट चटकाए, जबकि सिराज और प्रसिद्ध काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने बाउंड्रीज भी लुटाईं मैच के अंत तक बुमराह ने करीब 45 ओवर फेंके और सारा भार अकेले उन पर आ गया.

homecricket

बुमराह को बचाने के लिए शमी जा सकते है इंग्लैंड, 2 टेस्ट के लिए बदलेगा प्लान!



Source link