बॉलिंग कोच और अर्शदीप सिंह के बीच हुई हाथापाई, जमीन पर पटक कोहनी से मारा

बॉलिंग कोच और अर्शदीप सिंह के बीच हुई हाथापाई, जमीन पर पटक कोहनी से मारा


Last Updated:

Arshdeep Singh and bowling coach morne morkel wwe fight video : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आर्शदीप सिंह और गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल को बीच WWE फाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कोच जमीन …और पढ़ें

अर्शदीप सिंह और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के बीच WWE फाइट

हाइलाइट्स

  • अर्शदीप सिंह और मोर्ने मॉर्केल की हुई फाइट
  • प्रैक्टिस के दौरान दोनों के बीच WWE फाइट
  • अर्शदीप और मॉर्केल का वीडियो आया सामने

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद वापसी करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी. इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है. अर्शदीप सिंह और आकाशदीप इसमें बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल के साथ मस्ती में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. तीनों के बीच WWE की फाइट हो रही थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेला गया पहला मुकाबला बेहद जबरदस्त रहा. टीम इंडिया ने आखिरी दिन में मैच गंवा दिया. भारतीय टीम की तरफ से मुकाबले में 5 शतक बने जिसमें ऋषभ पंत की दोनों पारी में लगाई सेंचुरी शामिल रही. इसके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतक जमाया. Ray Sportz Cricket ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल के साथ मस्ती मजा करते नजर आ रहे हैं.

अर्शदीप के साथ हाथापाई का वीडियो

साउथ अफ्रीका के दिग्गज मोर्ने मॉर्केल इस वक्त भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं और उनकी सभी गेंदबाजों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. कोच और खिलाड़ियों के बीच दोस्तों जैसा रिश्ता बन चुका है तभी तो ये एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. वीडियो में मॉर्केल और अर्शदीप के बीच WWE की फाइट होती नजर आ रही है. कोच अर्शदीप को जमीन पर लिटा कर उनके ऊपर कोहनी से वार करने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.





Source link