Last Updated:
Snake Repellent Tips: बारिश के मौसम में अक्सर घर के अंदर से सांप निकलने की खबर मिलती रहती है, लेकिन सूझबूझ से आप किसी दुर्घटना से बच सकते हैं.
हाइलाइट्स
- सागर में 6 फीट लंबा सांप पकड़ा गया.
- सांप ने मेंढक को मुंह में दबा रखा था.
- बारिश में सांपों से सावधान रहें, तुरंत अस्पताल जाएं.
अनुज गौतम, सागर: सागर में डीएफओ के बंगले से एक 6 फीट लंबा खतरनाक सांप दिखने से खलबली मच गई. कर्मचारी बंगले को छोड़कर बाहर निकल आए और अपने अधिकारी को फोन पर सूचना दी, बाद में स्नैक कैचर ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया तो यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप था जो मेंढक को मुंह में दबे हुए एक पेड़ के पास बैठा था. सांप के पकड़े जाते ही कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि इस समय मानसून का सीजन शुरू हो गया है. बारिश होने की वजह से बिलों में पानी भर गया है, ऐसे में जहरीले जीव जंतु सूखी जगह की तलाश में रहते हैं साथ ही इन्हें भूख लगती है तो शिकार के चक्कर में भी निकल पड़ते हैं, और इधर-उधर घुस जाते हैं जिनसे कभी-कभी दुर्घटनाएं हो जाती हैं ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है.