मेंढक को मुंह में दबाए बैठा था, 10 मिनट बाद…खौफनाक मंजर देख निकली चीख

मेंढक को मुंह में दबाए बैठा था, 10 मिनट बाद…खौफनाक मंजर देख निकली चीख


Last Updated:

Snake Repellent Tips: बारिश के मौसम में अक्सर घर के अंदर से सांप निकलने की खबर मिलती रहती है, लेकिन सूझबूझ से आप किसी दुर्घटना से बच सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • सागर में 6 फीट लंबा सांप पकड़ा गया.
  • सांप ने मेंढक को मुंह में दबा रखा था.
  • बारिश में सांपों से सावधान रहें, तुरंत अस्पताल जाएं.

अनुज गौतम, सागर: सागर में डीएफओ के बंगले से एक 6 फीट लंबा खतरनाक सांप दिखने से खलबली मच गई. कर्मचारी बंगले को छोड़कर बाहर निकल आए और अपने अधिकारी को फोन पर सूचना दी, बाद में स्नैक कैचर ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया तो यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप था जो मेंढक को मुंह में दबे हुए एक पेड़ के पास बैठा था. सांप के पकड़े जाते ही कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम उत्तर वन मंडल के डीएफओ ओ चंद्रशेखर सिंह ठाकुर के बंगले में कर्मचारी काम कर रहे थे. अचानक गेट पर बैठे गार्ड को एक साथ गेट के अंदर जाते हुए परिसर में दिखाई दिया जिससे वह चिल्ला उठा और वह गार्ड रूम से निकलकर बाहर पहुंच गया और दूसरे कर्मचारियों ने जब पूछा क्या हुआ तो उसने बताया कि पेड़ के पास सांप बैठा हैं तो वह कर्मचारी भी बाहर निकल आए और फिर अकील बाबा को बुलवाया गया, जिन्होंने करीब 10 मिनट की मेहनत के बाद उसे पकड़ लिया, जिसकी लंबाई करीब 6 फिट है. यह बेहद फुर्तीला सांप होता है इसलिए इसे घोड़ा पछाड़ कहा जाता है, अब इसे वह जंगल में छोड़ देंगे.

बता दें कि इस समय मानसून का सीजन शुरू हो गया है. बारिश होने की वजह से बिलों में पानी भर गया है, ऐसे में जहरीले जीव जंतु सूखी जगह की तलाश में रहते हैं साथ ही इन्हें भूख लगती है तो शिकार के चक्कर में भी निकल पड़ते हैं, और इधर-उधर घुस जाते हैं जिनसे कभी-कभी दुर्घटनाएं हो जाती हैं ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है.

अकील बाबा ने बताया कि इस समय सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ रही है ऐसे में अगर किसी के साथ इस तरह की अनहोनी होती है तो वह झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े सीधा अस्पताल जाए. जैन अस्पताल में उनके इंजेक्शन मौजूद है समय पर इलाज होने से जान बच जाएगी.

homemadhya-pradesh

मेंढक को मुंह में दबाए बैठा था, 10 मिनट बाद…खौफनाक मंजर देख निकली चीख



Source link