रथ यात्रा-मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक: आलीराजपुर में डीएसपी ने अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी – alirajpur News

रथ यात्रा-मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक:  आलीराजपुर में डीएसपी ने अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी – alirajpur News


अलीराजपुर में रविवार को जगन्नाथ रथ यात्रा-मोहर्रम को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी सोनू सिटोले और नगर पालिका के सीएमओ कमल मुझाल्दा मौजूद रहे। शहर काजी सय्यद हनी

.

शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए।

सभी समुदायों ने त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का फैसला लिया। उप पुलिस अधीक्षक अटोदे ने अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

शहर काजी ने मोहर्रम को अनुशासन के साथ मनाने की बात कही। रथयात्रा समिति ने भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। सभी समितियां प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों और समय का पालन करेंगी।

प्रशासन ने शहरवासियों से धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना था। सभी ने विश्वास जताया कि अलीराजपुर इस वर्ष भी अपनी संस्कृति और भाईचारे की मिसाल कायम रखेगा।



Source link