कटरा से गढ़ की ओर जा रहे थे बाइक सवार।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई।
.
जानकारी के मुताबिक, कटरा से गढ़ की ओर जा रहे बाइक सवार सूरज गिरी (24) और रावेंद्र साकेत (46) की मौके पर ही मौत हो गई। इनके साथ बाइक पर सवार एक 8 वर्षीय बच्ची भी थी, जिसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
अभी एक बच्ची की पहचान नहीं थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि हादसा कलवारी मोड़ से 100 मीटर दूर हुआ। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है, जिसकी पहचान की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाइक नंबर के आधार पर पहचान की कार्रवाई शुरू की। शवों का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और ट्रक किन नियमों के तहत सड़क किनारे खड़ा था
देखिए घटनास्थल की तस्वीरें…
