रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित केएफसी आउटलेट के शिफ्ट मैनेजर विवेक मीणा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। लेकिन, उनका एक पैर तख्त पर था, जबकि आत्महत्या के मामलों में आमतौर पर दोनों पैर हवा में लटके होते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
रेस्टोरेंट मैनेजर संजय कामले ने बताया शनिवार को विवेक शाम 6 बजे से सुबह 3 बजे तक की अपनी शिफ्ट पर नहीं पहुंचे। जब वह देर तक नहीं आए, तो उनकी सहकर्मी और रूममेट रंजना रावत को उन्हें देखने भेजा गया। कमरे से कोई जवाब नहीं मिलने पर मैनेजर ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया।
महिला मैनेजर के साथ रहते थे
विवेक केएफसी से 100 मीटर दूर बजरंग नगर गेट के सामने किराए के कमरे में रहते थे। महिला मैनेजर ने बताया कि वह विवेक के साथ एक ही कमरे में रह रही थीं और दोनों रूम बदलने वाले थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता विवेक ने यह कदम क्यों उठाया।

अमहिया TI शिव अग्रवाल ने बताया

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।