Unique Cricket Records: रोहित शर्मा और क्रिस गेल, दो ऐसे नाम जो वर्ल्ड क्रिकेट में अपने छक्कों के लिए फेमस रहे. दोनों ने छक्कों से लेकर विस्फोटक पारियों के खूब रिकॉर्ड्स बनाए. हम जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं वहां दोनों दिग्गज पूरे करियर में नहीं पहुंच पाए, लेकिन महज 23 साल के बल्लेबाज ने बादशाहत हासिल कर ली है. टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, इस बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान बनाई. महज 20 टेस्ट के करियर में ये विस्फोटक बल्लेबाज बड़ा रिकॉर्डधारी बन चुका है.
गेल-रोहित भी हो गए पीछे
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो रोहित शर्मा का नाम टॉप पर आता है. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल देखने को मिलते हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी ये दोनों दिग्गज अपना आक्रामक अंदाज नहीं बदलते थे. इस फॉर्मेट में भी छक्कों की लिस्ट देखें तो दोनों का नाम टॉप-10 में देखने को मिलता है. लेकिन जब बात एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात होती है तो ये काफी पीछे दिखते हैं. महज 23 साल का भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज 7वें टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
नंबर-1 से कितने दूर जायसवाल?
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शतक के साथ किया था. उस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे. अपने 7वें टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी. इस सीरीज में यशस्वी ने लगातार दो मैच में डबल सेंचुरी ठोकी. एक में उन्होंने 214 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 छक्के जमाए. टेस्ट की एक पारी में यह सबसे ज्यादा छक्के लगाने का आंकड़ा है.
ये भी पढे़ं… ‘व्हाट्सएप डिलीट, फोन बंद…’ ऋषभ पंत के दो शतकों की इनसाइड स्टोरी, गावस्कर ने जख्म पर ठोकी थी कील
वसीम अकरम के रिकॉर्ड पर खतरा
छक्कों के मामले में यशस्वी ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. पाकिस्तानी दिग्गज ने साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रन ठोके थे और 12 छक्के जमाकर नंबर-1 बने थे. अब किसी मैच में जायसवाल अगर 13 छक्के जमाते हैं तो नंबर-1 का ताज उनपर आ जाएगा. इन दिनों जायसवाल इंग्लैंड टूर पर हैं और उन्होंने पहले ही टेस्ट में शानदार सेंचुरी ठोकी.