लाइट गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, बुजुर्ग की मौत: शहडोल में अस्पताल प्रबंधन ने जेनरेटर चालू नहीं किया – Shahdol News

लाइट गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, बुजुर्ग की मौत:  शहडोल में अस्पताल प्रबंधन ने जेनरेटर चालू नहीं किया – Shahdol News


शहडोल जिले के जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। रविवार दोपहर वार्ड 2 के रहने वाले 65 साल के योगेश्वर पाण्डेय को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

.

मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई। अस्पताल में जेनरेटर होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं किया गया।

परिजन ने ड्यूटी डॉक्टर से संपर्क किया। आधे घंटे तक कोई वैकल्पिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाया जा सका। इस दौरान मरीज की स्थिति बिगड़ती गई और उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं

राज्य सरकार ने जयसिंहनगर में 10 करोड़ रुपए की लागत से 50 बिस्तरों वाला नया अस्पताल भवन बनवाया है। कागजों में इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस बताया गया है। लेकिन वास्तविकता में यहां बिजली बैकअप, ऑक्सीजन पाइपलाइन, दवा स्टोर और पर्याप्त स्टाफ जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।

अस्पताल में लाइट गुल होने के बाद ऑक्सीजन की ऑप्शनल व्यवस्था नहीं की गई।

अस्पताल में लाइट गुल होने के बाद ऑक्सीजन की ऑप्शनल व्यवस्था नहीं की गई।



Source link