बृहस्पति कुंड जलप्रपात में तीन युवक डूबे। सर्चिंग जारी
पन्ना जिले में बृहस्पति कुंड जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना उस समय हुई जब तीनों युवक अपने दोस्तों के साथ कुंड में नहा रहे थे। घटना रविवार दोपहर 2 बजे बृजपुर थाना क्षेत्र की है।
.
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और होमगार्ड के साथ पहुंची। हालांकि, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं शुरू हो पाया। सोमवार सुबह तीनों युवकों की तलाशी शुरू होगी।
युवकों की पहचान अभिषेक ढीमर (पन्ना के जिगदहा निवासी), कृष्णा शर्मा और त्वरित चौधरी (दोनों बरहुत सतना निवासी) के रूप में हुई है।
यहां देखिए 4 तस्वीरें
इन्हीं प्रत्यक्षदर्शियों के सामने हुई घटना।

बृहस्पति कुंड जलप्रपात में नहाते हुए तीनों युवक गहरे पानी में चले गए।

दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

दोस्तों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा।
एसडीआरएफ प्रभारी प्लाटून कमांडेंट सत्यपाल जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया है। रविवार शाम का समय हो जाने से रेस्क्यू शुरू नही हो पाया है। सोमवार सुबह रेस्क्यू शुरू कर युवकों की तलाश की जाएगी।