चिंतामणि गणेश मंदिर से अग्रवाल धर्मशाला तक निकली यात्रा।
विदिशा में शनिवार रात भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल की ओर से रथयात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत डंडापुरा स्थित प्राचीन चिंतामणि गणेश मंदिर से पूजन-अर्चन के साथ हुई।
.
रथयात्रा बड़ा बाजार, तिलक चौक और निकासा रोड होते हुए माधवगंज स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने हरे कृष्णा-हरे राम के मंत्रों का संकीर्तन किया। हर उम्र के लोग इस आयोजन में शामिल हुए।
विद्यार्थियों ने किया कीर्तन।
गुरुकुल की भविष्य की योजनाएं दिखाई गईं यात्रा का मुख्य आकर्षण गुरुकुल प्रोजेक्ट का डिजिटल प्रेजेंटेशन रहा। एलईडी स्क्रीन पर गुरुकुल की भविष्य की योजनाएं दिखाई गईं। गुरुकुल के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में कीर्तन प्रस्तुत किए।गुरुकुल प्रोजेक्ट पूरी तरह निशुल्क होगा। इसमें जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति का कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी बच्चों को निशुल्क आवास, भोजन और शिक्षा मिलेगी। विद्यार्थियों को शास्त्रों के साथ आधुनिक विषयों की भी शिक्षा दी जाएगी। शहरवासियों ने इस पहल को सेवा और संस्कार की दिशा में अनुकरणीय कदम बताया।

श्रद्धालुओं ने हरे कृष्णा-हरे राम के मंत्रों का संकीर्तन किया।