विलियम्स का शतक… फिर भी जिम्बाब्वे की हालत पतली, साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा

विलियम्स का शतक… फिर भी जिम्बाब्वे की हालत पतली, साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा


Last Updated:

साउथ अफ्रीका की टीम 11 साल में पहली बार जिम्बाब्वे में टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका ने 216 रन की बढ़त हासिल कर शिकंजा कस लिया है. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने शानदार शतक जड़…और पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में शिकंजा कस लिया है.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे में जारी पहले टेस्ट मैच में मेजबानों पर शिकंजा कस लिया है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स तक 216 रन की बढ़त हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया. स्टंप्स के समय दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था. सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी (22) के साथ वियान मुल्डर (25) क्रीज पर मौजूद थे. इससे पहले सीन विलियम्स के शतक के बावजूद जिम्बाब्वे की पहली पारी 251 रन पर सिमट गई.

दक्षिण अफ्रीका ने मैच के पहले दिन के खेल के बाद 9 विकेट पर 418 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद जिम्बाब्वे ने रविवार को अपनी बल्लेबाजी शुरू की. शॉन विलियम्स ने 137 रन की पारी के साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कप्तान क्रेग इरविन (36) के अलावा किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.

केशव महाराज ने पूरी की विकेटों की डबल सेंचुरी, ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी स्पिनर बने

विलियम्स की 164 गेंद में 16 चौके जड़ित पारी का अंत दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज (70 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर स्टंप आउट हो कर हुआ.दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने 16 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (153) इससे पहले शनिवार को पुरुष टेस्ट क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. यह दक्षिण अफ्रीका का पड़ोसी जिम्बाब्वे में 11 साल में पहला टेस्ट मैच है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

विलियम्स का शतक… फिर भी जिम्बाब्वे की हालत पतली, साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा



Source link