दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं।
शाजापुर शहर के डांसी पुरा रोड़ पर पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं भी लाठियों से एक दूसरे पर हमला कर रही है।
.
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अस्पताल में भी मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एक पक्ष की शिकायत
थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया ममता मालवीय पति ओमप्रकाश मालवीय (50) निवासी डांसी रोड पुल के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं और मेरे जेठ का लड़का अनुराग मालवीय दोनों घर के सामने खड़े थे, तभी वहां पर साधना सिकरवार पति विनोद सिकरवार निवासी महुपुरा आईं और पुरानी रंजिश को लेकर बोली कि तुमने मेरे पति को अस्पताल पहुंचा दिया है।
तो मैंने भी जवाब दिया तुमने भी तो मेरे जेठ के साथ मारपीट की थी और इसी बात को लेकर मुझे जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गालियां दीं। गालियां देने से मना किया तो साधना सिकरवार ने लकड़ी से मेरे साथ मारपीट की। जिससे मुझे दाहिने हाथ में, सिर में चोट लगी है।
बीच बचाव करने मेरी भाभी अनिता मालवीय आईं तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसके अलावा मेरे जेठ का लड़का अनुराग मालवीय आया तो साधना सिकरवार की बेटी ने ईट उठाकर मारी। जिससे उसकी बाई आंख की भौंह में चोट लगी। इसके अलावा पड़ोसन को भी धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने साधना सिकरवार और उसकी लड़की छोटू सिकरवार के खिलाफ केस दर्ज किया।
दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इसी प्रकार दूसरे पक्ष की साधना सिकरवार पति विनोद सिंह सिकरवार (40 साल) निवासी डांसी रोड वार्ड नंबर 5 महुपुरा ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बेटी वैष्णवी को जिला अस्पताल से घर छोड़ने के लिए जा रही थे।
तभी मेरे घर के सामने संजू मालवीय मिला उससे मैने बोला कि तुमने मेरे पति को क्यों मारा, तो इसी बात पर से ममता मालवीय पति बबलू मालवीय, संजू मालवीय पिता बबलू मालवीय दोनों मुझे गालियां देने लगे।
मेरे साथ डंडे से मारपीट की। जिससे मुझे सिर में, दाहिने हाथ में चोट लगी है। ममता मालवीय, गोलू मालवीय ने बेटी वैष्णवी सिकरवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। दोनों पक्ष पड़ोस में रहते हैं।