सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा; 876 PG डॉक्टर्स की पदस्थापना के आदेश जारी – Bhopal News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज:  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा; 876 PG डॉक्टर्स की पदस्थापना के आदेश जारी – Bhopal News



अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) तक में विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बॉन्ड पोस्टिंग के तहत 876 PG डॉक्टर्स की पदस्थापना के आदेश जारी किए। जिससे लंबे समय से खाली पड़े और डॉक्टरों की कमी वाल

.

इसके अलावा, विभाग रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों के लिए काउंसलिंग 1 जुलाई से शुरू कराने जा रहा है, जिससे चिकित्सकीय संसाधनों में और वृद्धि होगी।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हर नागरिक को सुलभ हेल्थ फैसिलिटीज मिलें। इसके लिए चिकित्सक भर्ती प्रक्रिया, चिकित्सा महाविद्यालयों की क्षमता वृद्धि और स्वास्थ्य संस्थानों के अधोसंरचना विकास के कार्य जारी हैं। 876 विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना से प्रदेश में चिकित्सकीय संसाधनों को मजबूती मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने पदस्थ सभी चिकित्सकों से अपील की है कि वे कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ ड्यूटी करें। यह पदस्थापनाएं उन चिकित्सकों की हैं जिन्होंने सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों से PG किया है।

रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों के लिए काउंसलिंग स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ष 2024 (समूह-5) के तहत रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन और नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु काउंसलिंग मंगलवार से शुरू की जा रही है। परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स काउंसलिंग संबंधी सूचना उनके मोबाइल नंबर और मेल ID पर भेजी जाएगी, जो उन्होंने मंडल को आवेदन के समय दी थी। काउंसलिंग से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://health.mp.gov.in पर दी गई है।



Source link