Last Updated:
Hyundai Creta N Line का नया मॉडल ब्राजील में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसकी कीमत लगभग ₹31.15 लाख हो सकती है.
हाइलाइट्स
- Creta N Line का नया मॉडल ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखा गया.
- नई Creta N Line इसमें 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है.
- इसकी कीमत लगभग ₹31.15 लाख हो सकती है.
1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन : बात करें नए मॉडल की तो स्टाइलिंग के मामले में ये काफी हद तक पहले की तरह दिखती है, पावरट्रेन ऑप्शन अलग अलग देशों में अलग अलग होते हैं. ब्राज़ील में, उत्साही लोग अधिक रोमांचक सवारी की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि Creta N Line को जल्द ही 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इसे अब ब्राज़ील की सड़कों पर देखा गया है.
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन: ब्राज़ील में मौजूदा Creta N Line 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है. यह 120 पीएस और 172 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. तुलना में, 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 193 पीएस और 265 एनएम बनाता है. इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
ब्राजील में कितनी होगी कीमत? ब्राज़ील में Hyundai Creta N Line 1.6-TGDI की कीमत लगभग R$ 200,000 (लगभग ₹31.15 लाख) होने की उम्मीद है. 1.6-TGDI इंजन के साथ मानक Creta का टॉप वेरिएंट (अल्टीमेट) की कीमत R$ 198,120 (₹30.85 लाख) है. ब्राज़ील में मौजूदा Creta N Line की कीमत R$ 188,720 (₹29.39 लाख) है.