3 हजार श्रद्धालुओं ने कीर्तन‑भजन संग रथ खींचा: सिवनी में छिंदवाड़ा चौक से निकली वार्षिक श्री जगन्नाथ रथयात्रा, राशि लॉन में हुआ समापन – Seoni News

3 हजार श्रद्धालुओं ने कीर्तन‑भजन संग रथ खींचा:  सिवनी में छिंदवाड़ा चौक से निकली वार्षिक श्री जगन्नाथ रथयात्रा, राशि लॉन में हुआ समापन – Seoni News


छिंदवाड़ा चौक पर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्रजी और सुभद्रा माता की प्रतिमाओं की पूजा हुई।

सिवनी में रविवार को वार्षिक श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्रजी और सुभद्रा माता की प्रतिमाएं शामिल थीं। रथयात्रा का शुभारंभ छिंदवाड़ा चौक से हुआ। यात्रा नगर पालिका, शुक्रवारी चौक, कचहरी चौक और माधवराव पुतला होते हुए स

.

राशि लॉन में हुआ यात्रा का समापन

रथ यात्रा समिति के सदस्य संतोष अग्रवाल,राकेश दुबे ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य भक्तों को भगवान के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। इससे जीवन-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है।

यात्रा मार्ग पर भक्तों ने कीर्तन और भजन किए। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से रथ को खींचा।

3 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

इस आयोजन में लगभग 3 हजार से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर में हिस्सा लिया। अभी भी भजन कीर्तन चल रहा है जो देर रात तक चलेगा।

उपेंद्र शास्त्री जी ने बताया कि मान्यता है कि रथ खींचने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है। दुख दरिद्रता मिट जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है और जीवन मे आ रही विघ्न बाधा खत्म हो जाती है।

श्रद्धालु रथयात्रा में भजनों पर नृत्य करते हुए शामिल हुए।

श्रद्धालु रथयात्रा में भजनों पर नृत्य करते हुए शामिल हुए।



Source link