DGP ने कहा-: सिंहस्थ से पहले 50 से 100 किमी पर खुलेंगी ट्रैफिक चौकियां – Ujjain News

DGP ने कहा-:  सिंहस्थ से पहले 50 से 100 किमी पर खुलेंगी ट्रैफिक चौकियां – Ujjain News


सिंहस्थ-2028 की तैयारियों की समीक्षा के लिए डीजीपी कैलाश मकवाना शनिवार को उज्जैन पहुंचे। संभाग के सभी एसपी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नए हाईवे और मार्ग तेजी से बन रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक प्रबंधन जरूरी है। सिंहस्थ के पूर्व सभी नए

.

साथ ही हाईवे पर ट्रैफिक कैडर भी तैयार किया जाएगा। डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी एसपी अपने क्षेत्रों के नए मार्गों और हाईवे के लिए यातायात चौकी का प्रस्ताव बनाकर पीएचक्यू भेजें। उन्होंने कहा कि नए मार्गों से कई थाने और चौकियां कटऑफ हो गए हैं, इसलिए अब फ्रंट पर नई चौकियां खोलने की जरूरत है।

इंजीनियरिंग के जवान, ताकि साइबर अपराध रुकें : डीजीपी ने साइबर अपराध पर चिंता जताई। कहा कि नई भर्ती में इंजीनियरिंग किए जवान शामिल हैं, जिनकी तकनीकी मदद लेकर साइबर ठगी रोकें और लोगों को जागरूक करें। भ्रष्टाचार पर सख्ती : 6 माह में जांच पूरी होगी डीजीपी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार की शिकायत है, उनकी जांच छह माह में पूरी होनी चाहिए। वेलफेयर पर जोर: 8 हजार नई भर्ती होंगी ई-समंस की शुरुआत उज्जैन और शाजापुर से हुई। डीजीपी ने कर्मचारियों के वेलफेयर और समय पर ट्रांसफर की बात भी कही। साथ ही 8,000 नई भर्तियों की जानकारी दी।



Source link